नयाशहर थाना बना अपराधियों की शरणस्थली, अपराधियों को लगाम लगाने के लिए किया प्रदर्शन

नयाशहर थाना बना अपराधियों की शरणस्थली, अपराधियों को लगाम लगाने के लिए किया प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। अपराध मुक्त नयाशहर थाना क्षेत्र की मांग को लेकर भाजपा ने टायर जलाकर थाने के आगे प्रदर्शन किया हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि कल नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद में दिनदहाड़ें हथियार के दम पर लाखों की लूट करने वाले और थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगायी जावे।
इस सम्बंध में भाजपा नेता विजय उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यकताओं ने थाने के आगे टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया हैं। उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और अपराधियों के बीच सांठगांठ के कारण इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। इनका कहना है कि बीते कुछ महीनों नयाशहर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए गढ़ बन गया हैं। पीछले कुछ महीनों में 10 से ज्यादा हत्याएं हो गयी हैं जो कि पुलिस के हाल बयां कर रही हैं।
उपाध्याय ने कहा कि पुलिस का स्लोगन (अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास)उल्टा हो गया हैं। अपराधी तो बैखौफ तांडव मचा रहे हैं। वहीं जनता बेचारी बिना मतलब के ही मर रही हैं। कल मुक्ताप्रसाद बैंक में डकैती की वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आईजी से भी ईमानदार अधिकारियों को लगाने का निवेदन किया।
जिला मंत्री कौशल शर्मा ,जस्सूसर मंडल अध्यक्ष मुकेश ओझा, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पार्षद प्रदीप उपाध्याय, सुधा आचार्य, रामदयाल पंचारिया ,वीरेंद्र करल,माणक कुमावत, पूर्व भाजयुमो जिला महामंत्री चंद्र मोहन जोशी ,महामंत्री भारत भूषण भाखर,युवा नेता आस करण ओझा ,जितेंद्र गहलोत ,गिरधारी सुथार, फारुख पठान ,फारुख चौहान ,ऐसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश सोलंकी, घनश्याम लोहिया आदि ने टायर जलाकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |