नयाशहर थाना इलाका बना बदमाशों का अड्डा,शहर में दहशत का माहौल, बाहर निकलने से घबरा रहे लोग - Khulasa Online नयाशहर थाना इलाका बना बदमाशों का अड्डा,शहर में दहशत का माहौल, बाहर निकलने से घबरा रहे लोग - Khulasa Online

नयाशहर थाना इलाका बना बदमाशों का अड्डा,शहर में दहशत का माहौल, बाहर निकलने से घबरा रहे लोग

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में आये दिन बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैला रहे है पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी दहशत का यह खेल रुक नहीं रहा है। बदमाशों द्वारा शहर में खुलेआम फायरिंग करते है और मौके से भाग जाते है कुछ घटनाएं तो ऐसी है जो थाने से महज 50 कदम दूर ही फिर भी बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे है। अभी दो तीन पहले ही एक ही दिन में दो जगहों पर बदमाशों ने फायरिंग कर पूरे शहर में दहशत फैला दी थी जिसमें पहली फायरिंग गंगाशहर में रहने वाले नरेन्द्र सुराणा के घर पर रात्रि के समय बदमाशों ने घर पर फायरिंग की और पत्थर मारे। जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वहीं डागा चौक व्यापारी जुगल राठी की कार पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें गनीमत रही कि राठी थे नहीं थे। राठी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया लेकिन आज तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस सभी एंगल पर काम कर रही है लेकिन कही भी सफलता नहीं मिली है। वहीं शुक्रवार शाम को पूगल फांटे के पास अज्ञात लोगों ने एक अगरबत्ती के व्यापारी को गोली मार दी। जिससे व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अग्रवाल सभा के भंडार मंत्री गिरिराज अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी अग्रवाल देवचंद भवन आचार्य की घाटी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।
क्या बीकानेर बन रहा है मिर्जापुर
आईजी एसपी को निश्चय ही अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की चिन्ता रहती ही है, परन्तु इन घटनाओं को कम में लेना ठीक नहीं है। इससे पुलिस के उच्च अधिकारियों की प्रदेश में छवि बनती है। अफसरों के कार्यकाल का इतिहास बनता है और याद रखा जाता है। फायरिंग की घटना बीकानेर पुलिस की साख से जुड़ गई है। दबंगाई पुलिस को भी चेलेंज कर रहे हैं। इन घटनाओं की प्रतिध्वनि दूर तक गई है। इससे पुलिस अंतोगत्वा तो अशोक गहलोत की साख पर ही बट्टा लगा रही है। क्या बीकानेर मिर्जापुर बन गया है..ना जाने इन दिनों बीकानेर को क्या हो रहा है ? पिछले तीन दिनों से फायरिंग हो रही है, गलियों में ठांय-ठांय हो रही है। शांत शहर की पहचान बना चुके बीकानेर में फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इन घटनाओं से शहरवासी दहशत में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध हथियार आए है, इन्हीं का असर है। हालांकि आज पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
नयाशहर थाना बना बदमाशों का अड्डा
शहर का नयाशहर थाना क्षेत्र व बदमाश दोनों का चोली दामन का खेल हो गया है इस थाना क्षेत्र में आये दिन फायरिंग के मामले सामने आ रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाएं है कि किसी तरह से अपराधियों पर लगाम लगाई जाये।
फायरिंग इस इलाके में हुई
कुछ महिने पहले ही बदमाशों ने एक युवक को गोली मारने की कोशिश में उनकी पिस्तौल से निकली गोली एक मासूम बच्चे को लग गई जिसमें मासूम की मौत हो गई।
अभी दो दिन पहले ही व्यापारी डागा चौक निवासी जुगल राठी की कार पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधूध फायरिंग की जिसमें राठी बाल बाल बचे क्योंकि उस समय राठी कार में नहीं थे। हमले के आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े है।
थाना क्षेत्र में चोरी के मामले सबसे ज्यादा
थाना इलाके में आये दिन चोरी की वारदाते होती है अगर देखा जाये तो आये दिन इलाके में चोर मकानों में चोरी करके फरार हो जाते है।
पुलिस की गश्त पर लगा सवालिया निशान
लूट, फायरिंग, चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस की गश्त टीम पर सवालिया निशान लगता है कि जब पुलिस के अधिकारी कहते है हमारे थाने की टीम शहर में लगातार गश्त करती है तो फिर घटना कैसे घटित हो जाती है।

एरिया बड़ा, एक थाने की आवश्यकता
नयाशहर थाने का एरिया बहुत बड़ा है जिसमें कई इलाके तो ऐसे ही जहां बदमाशों का अड्डा है जिसमें रामपुरा बस्ती, मुक्ताप्रसाद, चौखंूटी फाटक, जैसलमेर रोड आदि क्षेत्र आते है। ये एरिया हाईव के पास बसे है जिससे अपराधी शहर में अपराध करके हाईव से तुरंत शहर को छोडकऱ भाग जाने में सफल हो जाते है। ऐसे में पुलिस के अधिकारियों को इस क्षेत्र मे एक थाने की ओर आवश्यकता बताते हुए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजना चाहिए जिससे की बदमाशों में पुलिस का डर रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26