जोशीवाडा में नवरात्रि महोत्सव आरंभ

जोशीवाडा में नवरात्रि महोत्सव आरंभ

जोशीवाडा में नवरात्रि महोत्सव आरंभ
बीकानेर। जोशी वाड़ा स्थित हनुमान मंदिर में आज से नवरात्र महोत्सव का शुभारंभ हुआ। आज पहले दिन एडवोकेट सन्तोष जोशी ने पूछा अर्चना कर शुभारंभ किया।इस अवसर पर मौहल्ले के बड़े बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे भी उपस्थित थे। आयोजन समिति से जुड़े दिनेश जोशी एवं हर्षवर्धन जोशी ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के दौरान सुन्दर काण्ड पाठ, बच्चों के लिए मेहंदी, चित्रकला, विचित्र वेशभूषा, बाक्स किक्रेट, एथेलेटिक्स, एवं रात्रि में वालीबाल प्रतियोगिता होगी। यह जानकारी देते हुए निर्मल जोशी और वीरेंद्र ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन भजन संध्या,गरबा का भी विशेष आयोजन होगा। जोशी वाड़ा मे नवरात्रि महोत्सव का यह आयोजन लगभग पिछले 100 से अधिक वर्षों से आयोजित हो रहा है। महोत्सव में अब तक चौथी पीढ़ी आयोजन से जुड़ी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |