नवरात्रि 2022 : देशनोक मां करणी के मेले के चलते वाहनों के मार्ग में परिवर्तन, यह रहेगा रूट

नवरात्रि 2022 : देशनोक मां करणी के मेले के चलते वाहनों के मार्ग में परिवर्तन, यह रहेगा रूट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। सोमवार से नवरात्रि लग रहे है। बीकानेर से करीब 30 किलोमीटर दूर देशनोक में मां करणी का पवित्र धाम है। जहां पर कल शाम से लेकर सोमवार सुबह तक बड़ी संख्या में मां करणी के भक्त पैदल पहुंचेगे। कोरोना के बाद अब पहली बार यह यात्रा हो रही है। जिसको लेकर पुलिस विभाग भी एक्टिव है। पैदल जाने वाले भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर बीकानेर से देशनोक जाने वाले रास्ते को वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह मार्ग परिवर्तन 25 सितम्बर की दोपहर 12 बजे से 26 सितम्बर की सुबह 4 बजे तक किया गया है। बीकानेर से नोखा की और जाने वाले वाहन बीकानेर उदयरामसर-बरसिंहसर-लालमदेसर – पिथरासर – जांगलू भामटसर होते हुए नोखा जाएगें। वहीं नोखा से बीकानेर आने वाले वाहनों के लिए भी यही रास्ता रहेगा। नोखा से नापासर जाने वाले वाहनों के लिए नोखा – हिम्मटसर काकड़ा जसरासर नापासर को मार्ग रहेगा । इस सम्बंध में पुलिस ने सेवा करने वाली संस्थाओं से भी आग्रह किया है कि हाईवे से करीब 25 दूर अपने टैंट लगाए ताकि पदयात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और जाम की स्थिति ना बनें। इस दौरान डीजे साउण्ड पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |