
नवोदय फैमिली वल्र्ड वाइड ग्रुप बना गरीब परिवारों का सहारा,बांटा राशन






नई दिल्ली। नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप दिल्ली प्रभारी एवं नवोदय बीकानेर एलुमनी भवानी शंकर कुमावत ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की इस विकट घङी मे गरीब एवं जरूरतमंद लोगो के लिए नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप के द्वारा 26 से 29 मई तक दिल्ली, जयपुर, नोएडा, गुडगाँव आदि बङे शहरों में राशन सामग्री वितरण का कार्यक्रम रखा गया। नवोदय बीकानेर एलुमनी भवानी शंकर कुमावत ने बताया की नवोदय दिल्ली रसोई टीम के द्वारा सर्वप्रथम श्रीराम बस्ती झुग्गी झोपड़ी, गांधी विहार मे राशन वितरण का कार्यक्रम रखा, वहां पर बस्ती के सभी 350 गरीब परिवारो को राशन वितरित किया गया! उसके बाद यमुना तट स्थिति राम घाट झुग्गी बस्ती के सभी 180 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया गया! उसके बाद हमने गोपालपुर, वजीराबाद गाँव तथा नेहरु विहार के लगभग 230 चुनिंदा परिवारो जैसे रेङी वाले, रिक्शा वाले, पानी वाले, झाडू पोछा वाले, कुङा सफाई वाले, खाना बनाने वाले, चाय एवं भोजन के ढाबे पर काम करने वाले मजदूरों आदि गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया!! इस जनहित सेवा कार्य मे हमारी नवोदय टीम ने हरसंभव अंतिम पंक्ति में खङे गरीब, जरूरतमंद परिवारो तक राशन पहुंचाने का प्रयास किया! नवोदय फैमिली वर्ल्ड वाइड ग्रुप के सभी भामाशाहों, ग्रुप संस्थापक आदरणीय सीताराम नारनौलिया, भवानी शंकर कुमावत, विपिन कुमार, भारत भूषण, ष्ट्य कौशिक,आरिफ तोमर सहित नवोदय दिल्ली रसोई टीम, स्थानीय एवं पुलिस प्रशासन, मुखर्जीनगर के मेरे साथी एवं स्थानीय लोगों का बहुत सहयोग रहा।


