
नौनिहालों ने रोजा रख,कोरोना खात्मे की मांगी दुआ






खुलासा न्यूज,बीकानेर। छोटी काशी बीकानेर में कोरोनावायरस की समाप्ति की मनोकामना के साथ नूरानी मस्जिद के निवासी,मोहम्मद अदनान पुत्र ईरशाद अली बीबीएस स्कूल में अध्ययनरत छात्र 8 वर्ष के लगातार तीसरे दिन भी रोजा रखा। इस दौरान मोहम्मद अदनान ने कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए घर पर ही रह कर इबादत की तथा घर पर ही लेकर नमाज कुरान पढ़ा तथा देश को कोरोना मुक्त करने तथा देश में अमन चैन की दुआ मांगी, मोहल्ला सुधार कमेटी के अध्यक्ष हाजी सिकंदर अली ने यह बात बताई। वहीं सुमेरा फातिमा क़ुरैशी पुत्री मोहम्मद सलीम क़ुरैशी मोहल्ला अरबियान ने गुरूवार को 10 वर्ष की आयु मे पहला रोजा रखा। अलसुबह 4 बजे उठ कर सहरी की ओर फजर की नमाज के साथ दिन मे बाकी नमाज अदा की। शाम 7 बजे रोज़ को खोलने से पहले देश मे तरकी, खुशहाली ,अमन चैन ,के साथ देश मे आई इस बीमारी से हमारे देश को निजात के लिए दुआ की। अल्लहा की बारग में हम सभी देशवासियों को जल्द ही इस बीमारी का हमारे देश से खतना हो इस की विशेष दुआ रोजा के समय की।


