[t4b-ticker]

कोरोना संकट से अपने आप को उभारने की उर्जा देंगे नवीन

कल करेंगें मोटिवेशनल संवाद

बीकानेर। बीकानेर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन (बीआईटीओ) के द्वारा शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन जैन के साथ ऑनलाइन के माध्यम से मोटिवेशनल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बीआईटीओ के डायरेक्टर डॉक्टर चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सकारात्मक सोच रखने तथा मनोबल को बढ़ाने के लिए इस ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीनियर आईएएस नवीन जैन, जो वर्तमान में राजस्थान स्टेट रोडवेज ट्रांसफर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और एमडी है वह ऑनलाइन संवाद के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से कोरोना काल में अपने आप को उच्च अभिप्रेरित रखकर इस संकट की घड़ी में उभर कर निकले। बीआईटीओ की यह चौथी ऑनलाइन संवाद श्रृंखला है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी नवीन जैन शनिवार को 11:00 बजे ऑनलाइन के माध्यम से संवाद करेंगे।

Join Whatsapp