Gold Silver

प्रकति के दृष्य कलाएं हमे अपना आचरण निर्मित करती हैः भादाणी

बीकानेर। प्रकति के दृष्य कलाएं हमे अपना आचरण निर्मित करने में अपनी अपनी भावनाओ को काफी योगदान करती है यह उद्बोधन चित्रकार राम कुमार भादाणी के बीकानेर गोल्डन आर्ट स्टूडियो में आयोजित चित्रकला शिविर का जो की 1 जून से 15 जून तक संचालित है भादाणी ने बताया कि शिविर में कुछ बच्चें इतनी अच्छी ड्राईंग एण्ड पेन्टिग बनाने लग गये है जिसको देखकर ऐसा लगता है यह एक अच्छे कलाकार के रूप में बीकानेर का नाम रोशन करेगें।शिविर के मुख्य के मुख्य संदर्भ मे बच्चों ने इस अवसर पर रेखा, संयोजन और रंग विधान के बारे में बताया। जिसमें स्केच रंग के जुडी , रंगयोजना, एक वर्णिय योजना के बारे में बच्चों को समझाया। शिविर मे सरल रेखाओ से चित्र तथा प्रकृति चित्रण के बारे में बच्चों को सिखाया गया।शिविर के चलते युवा चित्रकार राम कुमार भादाणी ने कहा कि द्वारा यह आयोजन बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है। कम रेखाओं से चित्रण सीखने का अवसर है वह आने वाले समय में नये आयाम लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बनेगी। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस शिविर के दौरान बच्चों को प्रकृति चित्रण, रेखाचित्र एवं रंग संयोजन के साथ केलीग्राफी बारे में सिखाया जाएगा। शिविर मे लगभग 15बच्चें उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है। आगामी समय मे आर्ट की क्लास मे बीकानेर की परम्परागत सुनहरी कलम उस्ता कला और मथेरण कला की क्लास भी ली जाएगी।

Join Whatsapp 26