राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम के पोस्टर का विमोचन

राष्ट्रीय स्वाभिमान समागम के पोस्टर का विमोचन

बीकानेर। पुष्करणा स्टेडियम में 16 फरवरी को होने वाले राष्ट्रवादी स्वाभिमान समागम के पोस्टर का विमोचन किया गया। विमोचन मैं भारत हूं के संस्थापक सदस्य सम्पत सारस्वत, डी पी जोशी, एडवोकेट पंकज जोशी आदि ने किया। इस अवसर पर सारस्वत ने कहा कि जातिगत आरक्षण को लेकर हमने आज विरोध नहीं जताया तो आने वाली पीढिय़ां हमें माफ नहीं करेगी। महज आरक्षण के चलते प्रतिभावान बच्चे पिछड़ेंगे तो वह समाज व राष्ट्र कैसा होगा। आखिर कब तक हमारे युवा आरक्षण की बेडिय़ों में जकड़े रहेंगे। सारस्वत ने कहा कि प्रतिभाओं व राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा के लिए इस 16 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पुष्करणा स्टेडियम पहुंचे। डी पी जोशी व पंकज जोशी ने कहा कि मैं भारत हूं व राष्ट्रवादी स्वाभिमान समागम का कार्यक्रम राजनीति से दूर राष्ट्रवाद की ओर एक कदम है। इसलिए कुछ समय अपने राष्ट्र को जरूर दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |