
नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 16 टीमें दिखाएगी दमखम






खुलासा न्यूज,बीकानेर। भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के तत्वाधान में बीकानेर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के बैनर तले 12 वीं फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 नवम्बर को सादुल क्लब मैदान में होगा। संवाददाताओं को जानकारी देते हुए संघ के महासचिव एल आर मोर्य ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरूष व महिला वर्ग में देश के आठ-आठ राज्यों की टीमें शिरकत करेगी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 300 से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। कोषाध्यक्ष श्री कांत ने बताया कि प्रतियोगिता में पंजाब,छत्तीशगढ ,राजस्थान ,हरियाणा,महाराष्ट्र ,मध्यप्रदेश,दिल्ली ,केरल,आंधप्रदेश व आई ओ सी की टीमें भाग लेगी। जिसमें कुल 32 मैच खेले जाएंगे। लीग आधार पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला सॉफ्टबॉल संघ के चेयरमैन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका,बार कौसिंल ऑफ राजस्थान के पूर्व चेयरमैन एड कुलदीप शर्मा व समाजसेवी इकबाल समेजा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। सचिव सुबोध मिश्रा ने बताया कि महिला खिलाडिय़ों को अग्रसेन भवन तथा पुरूष खिलाडिय़ों को विश्नोई धर्मशाला में ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई है। उन्होनें बताया कि पहली बार मिश्रित वर्ग की बेसबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी प्रतियोगिता के दौरान होगा।पत्रकार वार्ता में संघ के अध्यक्ष दीपक गौड़,करणप्रताप सिंह सिसोदिया,सीईओ प्रदीप अनावकर भी मौजूद रहे।


