वूमन इम्पावरमेंट इन इंडिया विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार 24 व 25 को

वूमन इम्पावरमेंट इन इंडिया विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार 24 व 25 को

बीकानेर। मदर्स एल एस कर्मा फाउण्डेशन के तत्वाधान में 24 व 25 मार्च को रायसर स्थित मंडा इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वूमन इम्पावरमेंट इन इंडिया विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर से 200 के करीब महिलाएं भाग लेगी और महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभव साझा करते हुए महिला उत्थान पर मंथन करेगी। आयोजक सुमन मंडा ने बताया कि सेमिनार का शुभारंभ 24 मार्च को होगा। जिसकी मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम होगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महारानी कॉलेज की प्राचार्य विजय श्री,श्रीडूंगर महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ दिव्या जोशी होगी। अध्यक्षता सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ शारदा चौधरी करेगी। दो दिवसीय इस सेमिनार में भारत में महिलाओं की वर्तमान स्थिति और भविष्य,महिला शिक्षा,महिला सशक्तिकरण पर वैश्विक परिस्थितियों का प्रभाव,महिला सुरक्षा व हिंसा,महिला रोजगार के वर्तमान हालात,तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की स्थिति और महिलाओं के लिये काम कर रहे एनजीओ की भूमिका विषयों पर अलग अलग सत्रों में विषय विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |