Gold Silver

राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल का श्रेष्ठ परिणाम रहा

खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय पब्लिक माध्यमिक विद्यालय, कमला कॉलोनी का कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। विद्यालय के छात्र कपिल कस्वाँ ने 93.83 प्रतिषत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। कपिल ने गणित विषय में षत प्रतिषत अंक प्राप्त किये तथा अंग्रजी में 97 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। निखिल जनागल ने 91.17 प्रतिषत अंको के साथ दूसरा तथा पूजा खत्री व चन्दन प्रजापत ने 90.33 प्रतिषत अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया विद्यालय में प्रथम श्रेणी में 76.92 प्रतिषत तथा 19.23 प्रतिषत विधार्थियों ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उश्र्रीर्ण की। इस अवसर पर विद्यालय प्रषासन द्वारा विधार्थियों एवम् अभिभावकों को दूरभाष द्वारा बधाई देकर विधार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी षिक्षकगणों ने विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम तथा मेंहनत की सराहना की। सफल विद्यार्थियों का माला पहनाकर अभिवादन किया गया।

Join Whatsapp 26