
अ.भा.मा.यु.संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीकानेर पहुंचे





बीकानेर। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार जी काल्या बीकानेर आए है। । राजकुमार जी गुलाबपुरा से नोखा होते हुए सड़क मार्ग से बीकानेर पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बीकानेर आगमन को लेकर सोमवार को उत्तरी राजस्थान माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव किशन लोहिया ने जिला एवं स्थानीय संगठनों की बैठक ली और अंतिम रूपरेखा तैयार की।
राजकुमार जी काल्या कल सर्वप्रथम जिला माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में कॉन्फ्रेंस हॉल, नोखा एग्रो मैं होने वाले युवा संवाद में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। उसके बाद रानी बाजार स्थित अपना घर आश्रम का अवलोकन करते हुए साय 7:30 बजे पुगल रोड स्थित माखन भोग पहुंचेे जहां माहेश्वरी समाज के डांडिया महोत्सव में पूरे बीकानेर माहेश्वरी समाज के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। माखन भोग में बीकानेर शहर माहेश्वरी युवा संगठन की तरफ से आयोजित होने वाले डांडिया महोत्सव में कौन बनेगा सुपरस्टार जूनियर के विजेता मोहित जाजू एवम् सीनियर फाइनलिस्ट अनीता मोहता लाइव प्रस्तुति देंगी। आज की बैठक में जिला सचिव शुभम राठी, शहर अध्यक्ष रितेश करनानी, कपिल लड्ढा, शेखर पेड़ीवाल, कमल राठी, पिंटू राठी, अनिल चांडक समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। युवा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को लेकर काफी उत्साह का माहौल है और उसी अनुरूप सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया


