डुंगर कॉलेज में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी बुधवार से - Khulasa Online डुंगर कॉलेज में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी बुधवार से - Khulasa Online

डुंगर कॉलेज में राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी बुधवार से

बीकानेर।   सम्भाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय में प्रिजमेटिक नामक राष्ट्रीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन 2 से 4 नवम्बर को कॉेलेज के प्रताप सभागार में होगा।  प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया  कि प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएफ के महानिरीक्षक श्री पृष्पेन्द्र सिंह राठौड़ एवं श्रीमती अम्बिका राठौड़ होगें।  महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. विजयश्री विशिष्ट अतिथि होंगी। उन्होनें बताया कि डॉ. राजेन्द्र पुरोहित को प्रदर्शनी का समन्वयक तथा डॉ. सोनू शिवा एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार को संयोजक निुयक्त किया गया है।  डॉ. सिंह ने बताया कि इस प्रकार की अनूठी प्रदर्शनी से युवाओं को राजस्थान के बारे में चित्रों के माध्यम से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।  उन्होनें विद्यार्थियों से इस प्रदर्शनी में अधिकाधिक संख्या में सहभागिता करने की अपील की।
आयोजन सचिव डॉ. अविनाश जोधा ने बताया कि कथागों नाम संस्था के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में राजस्थान की कला एवं संस्कृति को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया जावेगा।  डॉ. जोधा ने बताया कि राजस्थान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुख्यत: रेगिस्तानी किले एवं स्थानीय कलाकार पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुति करते हुए ऊॅंट, घोड़े आदि के साथ ही प्रदर्शित किया जाता है। जबकि इस प्रदर्शनी में राजस्थान की खूबसूरती के अतिरिक्त कठिनाईयों और जीवन के लिये किये जाने वाले संघर्षों की लम्बी गाथा को भी  बेहतरीन चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जावेगा।  साथ ही राजस्थान के वन्य जीव प्रबन्धन का भी चित्रण के द्वारा प्रदर्शन किया जावेगा।
संयोजक डॉ. सोनू शिवा ने कहा कि कॉलेज की अंग्रेजी भाषा प्रयोगशाला एवं चित्रकला विभाग संयुक्त रूप से इस प्रदर्शनी को आयोजित कर रहे हैं। डॉ. सोनू के अनुसार इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण एवं विभिन्न महाविद्यालयों के संकाय सदस्य सहभागिता कर रहे हैं।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26