बीएसएनएल में अधिकारी वर्ग के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव 18 को

बीएसएनएल में अधिकारी वर्ग के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव 18 को

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीएसएनएल मे अखिल भारतीय स्तर पर यूनियन वेरिफि केशन के चुनाव के तहत पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के सभाकक्ष में एसएनईए की तरफ से सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता एसएनईए के परिमण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कटारिया ने की। सभा को सम्बोधित करते हुए एसएनईए के परिमण्डल उपाध्यक्ष बृजेश कटारिया ने जेटीओ व एसडीओ के लिए स्टै ंडर्ड पे-स्कैल ,ई-2 व ई-3 लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनकी यूनियन की मुख्य मांग है चाहे इसके लिए संघर्ष ही क्यों न करना पड़े। उन्होने बीएसएनएल के भविष्य के लिए एसएनईए क ो 18 अगस्त को प्रस्तावित वेरिफि केशन मे भारी मतों से जीताने की अपील की। एसएनईए के जिला सचिव महेश व्यास ने सीपीएसयू केडर लागू करने की मांग की तथा अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए एसएनईए को नम्बर वन से जीताने की अपील की तथा आशा व्यक्त कि अभी जो मुद्दे सभा में रखे गये है। अखिल भारतीय स्तर पर उनका जल्द निराकरण करवाया जाएगा तथा तथा कहा कि बीएस एनएल मे अधिकारीयों के हितों का ध्यान रखने वाली यूनियन एसएनईए ही है। परिमण्डल ऐरिया मैनेजर धीरज कोचर ने सभी नये सदस्यों का स्वागत किया तथा एसएनईए के चुनावी धोषणा पत्र के बारे में जानकारी दी। एसएनईए के जिलाध्यक्ष विनोद स्वामी ने सभा के अन्त मे सभी को धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्त कि बीकानेर मे यूनियन कम से कम 80 प्रतिशत वोटों से जीतेगी।
इससे पूर्व कटारिया व महेश व्यास ने नये सदस्यों जिसमें का माल्यापर्ण पहनाकर स्वागत किया गया। सभा में सहायक महाप्रबन्धक,क. लेखाधिकारी,उपमण्डल अभियंता, क.दूरसंचार अधिकारी सहित काफी संख्या मे उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |