नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग कॉम्पिटिशन 27 को । देश भर के प्रतिभागी दिखाएगे दाढ़ी व मुछ का जलवा

नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग कॉम्पिटिशन 27 को । देश भर के प्रतिभागी दिखाएगे दाढ़ी व मुछ का जलवा

नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग कॉम्पिटिशन 27 को ।
देश भर के प्रतिभागी दिखाएगे दाढ़ी व मुछ का जलवा।
बीकानेर के रोबीले भी होंगे सम्मानित।

बीकानेर। राजस्थान में पहली बार नेशनल लेवल बियर्ड व मुस्टेग (दाढ़ी व मुछ ) प्रतियोगिता मिस्टर मरुधर 2022 का आयोजन 27 मार्च को बीकानेर में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक अनिल ओझा ने बताया की राजस्थान स्तर पर पहली बार यह आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है। जिसमे देश और प्रदेश के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता को यूएसए की Mane’n tail कंपनी टाईटल स्पॉन्सर कर रही है साथ ही भारत की अंतरराष्ट्रीय बियर्ड आयल कंपनी The ustraa भी स्पॉन्सर के रूप में जुड़ रही है। वही इस प्रतियोगिता में बीकानेर के रोबिलो को सम्मानित किया जाएगा। सभी रोबिलो को राजस्थानी ड्रेस के साथ कार्यक्रम स्थल पर शाम 5.00 बजे पहुंचना होगा। रोबीलो को प्रतियोगिता के लिए अपना नाम और अपनी उपलब्धियां फ़ोटो के साथ इन व्हाट्सएप नम्बर 8094781151 पर रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। प्रथम 25 रजिस्टेशन को ही सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 8 कैटेगरी में विजेता और उपविजेता के साथ एक मिस्टर मरुधर टायटल का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सुरेंद्र सिंह चावड़ा (भोपाल), मुकेश कुमार (जोधपुर),राजेंद्र व्यास, चंद्रप्रकाश व्यास और राहुल थानवी होंगे। यह आयोजन देव इवेंट एंड एंटरटेनमेंट की और से 27 मार्च 2022 को होटल वृंदावन रेजेंसी में आयोजित किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |