
नेशनल हाईवे एक साइड से तालाब में तब्दील, दुर्घटना का खतरा, देखे वीडियो





नेशनल हाईवे एक साइड से तालाब में तब्दील, दुर्घटना का खतरा, देखे वीडियो
बीकानेर। अनाज मंडी के पास गंगानगर हाइवे एक साइड पर पिछले करीब बीस दिनों से पानी भरा हुआ है। जिसके कारण रोड़ पूरी तरह से टूट चुकी है, बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। प्रशासन ने सड़क को ठीक कराने की बजाय उस पर बैरिकेट्स लगाकर इतिश्रि कर दी। अब हाइवे सड़क वाहनों के लिए एक साइड से बंद है, वाहन एक साइड से आमने-सामने होकर गुजर रहे है, जिसके कारण हादसे की खतरा बढ़ गया है। सड़क की इस दुर्दशा को लेकर आज यहां के व्यापारियों ने विरोध प्रकट किया। व्यापारियों ने बताया कि पिछले बीस दिनों से यही हालात बने हुए है। सड़क के एक साइड पर पानी भरा हुआ है, जो पूरी तरह टूट चुकी है। वाहन दूसरी साइड से आमने-सामने गुजर रहे है, ऐसे में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। वहीं, सड़क किनारे लगी दुुकानों के मालिक भी परेशान है, क्योंकि सड़क पानी होने के कारण ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे, ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। व्यापारियों ने बताया कि प्रशासन ने इस सड़क को ठीक कराने की बजाय बैरिकेट्स लगाकर छोड़ दिए, जो कोई समाधान नहीं है।


