नेशनल हाइवे पर लगाया जाम,पुलिस का भी नहीं माना कहना

नेशनल हाइवे पर लगाया जाम,पुलिस का भी नहीं माना कहना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शराब की नई दुकानों के विरोध में रास्ता जाम करने का सिलसिला अभी जारी है। शनिवार को सर्वोदय बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने बीकानेर-जैसलमेर नेशनल हाइवे को ही जाम कर दिया। करीब दो घंटे तक रास्ता जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
दरअसल, आबकारी विभाग की ओर से की गई नई निविदाओं के बाद बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थानों पर शराब के ठेके खुल गए हैं। अंग्रेजी शराब की दुकानों के नाम पर इन दुकानों पर भारी भीड़ रहने लगी है। शराब पीकर उत्पात मचाते शराबी भी देखे जा सकते हैं। सर्वोदय बस्ती के पास जो दुकान खोली गई है वो राष्ट्रीय राजमार्ग के बिल्कुल पास है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब की दुकान खोलना सख्त मना है। मुक्ता प्रसाद नगर में सामुदायिक भवन के पास भी शराब की दुकान खोली गई है। यहां सामुदायिक भवन होने के कारण लगातार विवाह व अन्य सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। स्कूल भी पास में ही है। इसके बाद भी इस दुकान को आबकारी विभाग ने स्वीकृति दे दी।
पुलिस की बात नहीं मानी
यहां मौके पर पहुंचकर नयाशहर पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन किसी ने एक बात नहीं मानी। आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हुई, शराब की दुकान से सर्वाधिक परेशान है। खास बात यह रही कि युवाओं ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर शराब का विरोध किया।
पहले भी हुआ विरोध
बीकानेर में शराब की दुकानों का विरोध का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले नागणीचीजी मंदिर के पास शराब की दुकान को विरोध के बाद हटाना पड़ा। इसके अलावा गंगाशहर में भी दुकान का विरोध हुआ था। इन सब मामलों में विरोध करने वालों की बात को प्रशासन को स्वीकार करना पड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |