
इस बार बीकानेर में आयोजित होगा राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह





खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह 13 जनवरी को बीकानेर में आयोजित होगा। यह पुरस्कार भंवर लाल कोठरी की स्मृति में डा बल्लभ भाई कथिरिया को दिया जाएगा। पुरस्कार समारोह के आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला उद्योग संघ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। समारोह में जीसीसीआइ के देश भर से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। आयोजन समिति और विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई। अजय पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बताया गया कि राजस्थान गो सेवा परिषद देश में गो पालकों को गोबर और गोमूत्र का पैसा मिले, गोबर से खाद और गोमूत्र से कीट नियंत्रक बनाने के उद्देश्य को लेकर 2016 से कार्य कर रहा है। इस मुद्दे पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तरीय कई सम्मेलन करवाए गए हैं। इस उद्देश्य के लिए परिषद 13 राज्यों की 168 संस्थाओं के साथ कार्य कर रही है।
गो आधारित उद्यमिता के विकास के लिए राजस्थान गो सेवा परिषद ने राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार की घोषणा की है। पहला पुरस्कार राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार और जी सी सी आई के अध्यक्ष डा बल्लभ भाई कथिरिया को दिया गया है।
राजस्थान गो सेवा परिषद इसके लिए राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान वि वि के एमओयू के तहत काम रहा है। जीसीसीआई भी परिषद के इस उद्देश्य में नीतिगत रूप से सहयोगी है। राजस्थान गो सेवा परिषद की इस बैठक में परिषद अध्यक्ष हेम शर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद मिढ़ा, सचिव अजय पुरोहित, गजेंद्र सिंह सांखला, अनंत वीर जैन, राजेंद्र पच्चीसिया, मनोज सेवग , विजय कोचर, बी आर माली, बी एल गहलोत, कैलाश सोलंकी, शिव रतन पुरोहित रमेश जाजड़ा, नंद किशोर गालरिया समेत कई लोगों ने शिरकत की।

