राष्ट्रीय अधिवेशन आज से बीकानेर में, देशभर से आरकाईव अधिकारी पहुंचे

राष्ट्रीय अधिवेशन आज से बीकानेर में, देशभर से आरकाईव अधिकारी पहुंचे

बीकानेर। 46वां राष्ट्रीय अधिवेशन नेशनल कमेटी ऑफ आरकाईव सोमवार को सुबह 10 बजे वेटरनरी ऑडिटोरियम में शुरू होगा। इनमें भाग लेने देशभर के राज्यों के आरकाइव निदेशक व समकक्ष अधिकारी रविवार को बीकानेर पहुंच गए। दो दिन चलने वाले इस अधिवेशन में कुल चार सत्र होंगे। अधिवेशन की मेजबानी राजस्थान पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग, राज्य अभिलेखागार के निदेशक डॉ. महेन्द्र खड़गावत करेंगे। निदेशक डॉ. खड़गावत ने बताया कि उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मुख्य अतिथि रहेंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे बसंत विहार होटल में सत्र में गांधी शांति प्रतिष्ठान के चेयरमैन कुमार प्रशांत मुख्य वक्ता होंगे। रविवार को हरियाणा, हिमाचल, पटना, गुजरात, गोवा आदि राज्यों के आरकाईव डायरेक्टर पहुंच गए। साथ ही आर्मी आरकाईव के निदेशक एके मिश्रा भी विशेष रूप से अधिवेशन में शामिल होंगे। अधिवेशन सोमवार व मंगलवार को दो दिन चलेगा। अंतिम दिन प्रस्ताव पास किए जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |