
नाथौत अध्यक्ष व सारस्वत बने उपाध्यक्ष
















खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पूगल तहसील के आपणी चौपाल अमरपुरा बीकानेर के 2 वर्ष पूर्ण होने पर नयी कार्यकारिणी का आयोजन संस्थापक रामनिवास सारस्वत कि अध्यक्षता में किया गया। जिसमें संगठन के सभी सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से छैलू सिंह नाथौत को अध्यक्ष, सांवरलाल सारस्वत को उपाध्यक्ष, रतनलाल खत्री को कोषाध्यक्ष, करणी चारण व राजेश कायल को प्रवक्ता,जेठाराम पङिहार को संरक्षक, जयंत खत्री को प्रभारी, किशोर व राधेश्याम को सचिव, इन्द्र सिंह व हरुराम को महासचिव, हनुमान मेघवाल को मंत्री, हरि राम नायक को उपमंत्री, रेवतराम दुपगा, श्रवण कायल, सुन्दर कुम्हार को सोशल मीडिया प्रभारी, राधेश्याम कायल को सम्पर्क प्रमुख बनाया गया। सभी ने शिक्षित अमरपुरा विकसित अमरपुरा का लक्ष्य अटल रखते हुए गाँव के सर्वागीण विकास के बारे में चर्चा कि अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने संगठन को और मजबूत करने का निर्णय लिया।


