नशीली गोलियों की खेप सहित एक जने को पकड़ा





बीकानेर। खाजूवाला पुलिस ने नशील गोलियों पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 2900 नशीली गोलियां भी जब्त की। एसएचओ विक्रम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को दंतौर रोड़ स्थित 21 केएजडी फांटा पर नशीली गोलियों के साथ 23 केवाईडी निवासी गुरमान उर्फ गामी पुत्र जोगेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया। इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी गुरमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया, लेकिन गोलियों को अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |