नशे में चूर युवक ने आफिस में की तोडफ़ोड

नशे में चूर युवक ने आफिस में की तोडफ़ोड

बीकानेर। बीकानेर 7 बिजली कंपनी बीकेईएसएल के डी-2 सार्दुलगंज आफिस में घुसे एक युवक ने तोडफ़ोड़ की। इस पर कंपनी ने उसके खिलाफ सदर पुलिस थाने में शिकायत की तो पुलिस ने युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुवार दोपहर को बल्लभगार्डन निवासी विक्रमसिंह सार्दुलगंज स्थित -2 पहुंचा। वह जेईएन के बारे में पूछताछ करने लगा। जब उपस्थित कार्मिकों ने कहा, जेईएन बाहर गए है तो उसने अपने साथ लाई लोहे की रोड से टेबल का कांच तोड़ दिया। वहीं पास रखे कम्प्यूटर मोनिटर को भी नीचे गिरा गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से एक बारगी अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर युवक को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। भट्टाचार्य ने बताया कि युवक जिस समय ऑफिस आया व नशे में चूर था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |