नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार को लगाया नयाशहर

नापासर थानाधिकारी संदीप कुमार को लगाया नयाशहर

खुलासा न्यूज बीकानेर।  जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को तीन एसआई व चार एएसआई सहित 14 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया है। जारी आदेश के अनुसार जिसमें एसआई पृथ्वीराज को खाजूवाला, नापासर एसएचओ संदीप कुमार को नयाशहर, भंवरलाल को पीबीएम पुलिस चौकी लगाया है। इसी तरह एएसआई गोपींचद को नाल, हनुमानाराम को दंतौर, रामेश्वरलाल को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, बलवंत राम को यातायात शाखा लगाया है। वही हैड कांस्टेबल किशोर को खाजूवाला, राजेन्द्र कुमार को नापासर, देवाराम को डीएसटी लगाया है। कांस्टेबल आत्माराम को नोखा, सिलोचना को सैरूणा, विजय सिंह को कालू व श्यामसुंदर को देशनोक पुलिस थाने लगाया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |