नरसी कुलरिया ने सरकार के खाते में किये 21 लाख ट्रांसफर

नरसी कुलरिया ने सरकार के खाते में किये 21 लाख ट्रांसफर

बीकानेर। देश में कोराना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जनता को उम्मीद थी कि कारोबार एवं उद्योग जगत व समाज सेवी इस बीमारी से निपटने में मदद के लिए आगे आएगा। इसकी शुरुआत भी हो गई है। राजस्थान के बीकानेर जिले के नोखा तहसील के मुलवास गांव के स्व.सन्त दुलाराम कुलरिया के पुत्र नररसी कुलरिया द्वारा राजस्थान सरकार को 21 लाख रुपये दिये और नररसी कुलरिया ने बताया की इस महामारी से लड़ाई के लिए हमे जागरूक रहने की जरूरत है। इस संकट की परिस्थितियों में हम सबको सरकार के द्वारा दिये गए निर्देशों की पालना करनी चाहिए और स्वच्छता पर ध्यान देना चहिए और सभी को जागरूक करने से ही हम इस कोरोना को हरा सकते हैं। जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 तारीक को जनता कफऱ््यू का जनता द्बारा किया गया समर्थन तो उसी तरह हम सभी को सरकार का व प्रशासन व चिकित्सा विभाग का सहयोग करना चाहिए और देश को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। और कुलरिया परिवार के भंवर, नरसी,पूनम कुलरिया ने कहा की झूठी अफवाह पर घ्यान ना दे सभी देशवासियों से अपील है कि सरकार के नियमों का पालन करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |