बड़ी खबर: नरेश मीणा को हाई कोर्ट से मिली जमानत, स्कूल हादसे के विरोध में दिया था धरना

बड़ी खबर: नरेश मीणा को हाई कोर्ट से मिली जमानत, स्कूल हादसे के विरोध में दिया था धरना

बड़ी खबर: नरेश मीणा को हाई कोर्ट से मिली जमानत, स्कूल हादसे के विरोध में दिया था धरना

खुलासा न्यूज़। झालावाड़ में स्कूल हादसे के विरोध मे प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार हुए नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जस्टिस अशोक कुमार जैन की अदालत ने नरेश को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। नरेश मीणा ने हादसे के विरोध में झालावाड़ हॉस्पिटल के बाहर अपने समर्थकों के साथ विरोध-प्रदर्शन किया था। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या धरना-प्रदर्शन करना भी अपराध है।

नरेश के वकील फतेहराम मीणा और रजनीश गुप्ता ने कोर्ट को बताया- घटना वाले दिन (25 जुलाई) अस्पताल के बाहर पहले से धरना-प्रदर्शन चल रहे थे। नरेश दोपहर बाद अस्पताल पहुंचा और धरने में शामिल हुआ। पुलिस ने उसी दिन नरेश मीणा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अगले दिन झालावाड़ जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंट ने मेडिकल फेसेलिटी में बाधा डालने, एंबुलेंस और आईसीयू स्टॉफ को अस्पताल में जाने से रोकने का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने 26 जुलाई को नरेश को थाने से ही गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि नरेश की आपराधिक पृष्ठभूमि रही हैं। इसके जवाब में नरेश के वकील ने कहा कि हमें 12 मामलों में बरी किया जा चुका है। वहीं, जो मामले लंबित है, वे सभी राजनीतिक मुकदमे हैं। इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि नरेश को समरावता हिंसा में बेल शर्तों के साथ दी गई थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि क्या धरना-प्रदर्शन करना भी अब अपराध हो गया हैं। बता दें कि झालावाड़ में 25 जुलाई को पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद नरेश मीणा SRG हॉस्पिटल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |