[t4b-ticker]

6 माह पहले घर से निकला नरेश नही पहुचा घर, मामला दर्ज

बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र से घर से निकला एक युवक लापता हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। लापता युवक की पत्नी ने बताया कि वे मूल रूप से मंगेरिया गाँव भोपालगढ तहसील के निवासी है और फिलहाल झुग्गी झोपडी समता नगर के नजदीक किराए पर रहते है। थाना प्रबंधक ने बताया कि लापता युवक का नाम नरेश राव है जो 14 अगस्त 2019 को घर से श्रीगंगानगर जाने का कह कर निकला था अब तक वापस घर नहीं आया। परिजनों द्वारा अपने सभी रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश किया गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp