
नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ करेंगे कार्यवाही





नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ करेंगे कार्यवाही
बीकानेर। बीती रात पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने बीकानेर जिले के तीन थानाधिकारियों के तबादले किए थे,जिसमे नापासर से जसवीर कुमार को पुलिस लाइन लगाते हुए उनकी जगह लूणकरणसर से नापासर थाने में सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को लगाया गया, शाम को 5.15 पर सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लक्ष्मण सिंह हनुमानगढ़ जिले के तलवाड़ा में थानाधिकारी के पद पर कार्यरत थे ,वहां से बीकानेर के लूणकरणसर थाने में सैकंड अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे वहां से नापासर थाने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने दी है, सन 2019,20 में लक्ष्मण सिंह सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुए थे , नए थानाधिकारी ने खुलासा को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने का कार्य एवं नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी , थाना क्षेत्र में सुख शांति कायम रखने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे, किसी भी असामाजिक कार्यों को स्वीकार नहीं किया जाएगा


