नापासर पुलिस चोरी के सातवें दिन ही चोरों को किया दस्तयाब

नापासर पुलिस चोरी के सातवें दिन ही चोरों को किया दस्तयाब

आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय की बात हुई चरितार्थ

नापासर पुलिस चोरी के सातवें दिन ही चोरों को किया दस्तयाब

खुलासा न्यूज़। आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय की बात को चरितार्थ करते हुए नापासर पुलिस ने नापासर के लोगो में जगाया विश्वास चोरी के सातवें दिन ही चोरों को पकड़कर नापासर की जनता एवं भेरू भक्तों में जगाया विश्वास ,नापासर पुलिस ने मात्र सात दिनों में मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को किया दस्तयाब,,थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि नापासर थाने के आसूचना अधिकारी संदीप फागना की कड़ी मेहनत एवं हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा,कांस्टेबल प्रदीप के अथक प्रयासों से चोरों को सात दिनों में चुरु से किया दस्तयाब, ज्ञात रहे कि पांच तारीख बुधवार सुबह चोरों ने नापासर मुख्य बाजार स्थित श्री भेरुनाथ मंदिर से चांदी के छत्र चोरी किए थे, इस चोरी को लेकर नापासर पुलिस पहले दिन से ही सक्रिय नजर आ रही थी, चोरी होते ही कस्बे के भेरू भक्तों की भावनाओं को देखते हुए नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने डॉग स्क्वायर, एफएसएल की टीम को बुलाकर चोरी पकड़ने का पूरा प्रयास किया था , ओर आखिर में आसूचना अधिकारी संदीप ने सीसीटीवी के माध्यम से चोरों तक पहुंचने का प्रयास करते हुए चोरों को दस्तयाब किया , थानाधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को दस्तयाब किया है और यह धुरंधर पेशेवर चोर हैं इनसे पूछताछ जारी हैं, जल्द ही इस संबंध में पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, नापासर के श्री भेरू भक्तों ओर नागरिकों की पुलिस प्रशासन से मांग है कि इन चोरों की मुख्य बाजार में से प्रेड करते हुए रैली निकाली जाए ,ताकि भविष्य में कोई भी आदमी चोरी करने से पहले घबराए, थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया है कि अभी चोरों की दस्तयाब किया है पूछताछ चल रही है, जल्दी ही बीकानेर के अन्य थाना क्षेत्र की चोरियों का भी पर्दाफाश होने की संभावना है व चोरी के माल की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। यह खबर वाकई नापासर पुलिस की सराहना योग्य कार्रवाई को दर्शाती है। सिर्फ सात दिनों में चोरों को पकड़ना और लोगों का विश्वास फिर से कायम करना एक बड़ी उपलब्धि है।

इस तरह की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल अपराधियों में डर बैठता है, बल्कि आमजन को भी पुलिस पर भरोसा बढ़ता है। विशेषकर जब धार्मिक स्थल से चोरी हुई हो, तो जनता की भावनाएं और भी आहत होती हैं — ऐसे में पुलिस की तत्परता और मेहनत वाकई काबिल-ए-तारीफ है। क्या आपको लगता है कि चोरों की सार्वजनिक परेड करवाने से भविष्य में चोरी की घटनाएं कम हो सकती हैं, या इसके लिए कोई और सख्त उपाय अपनाया जाना चाहिए?

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |