Gold Silver

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिली नंदिनी, परिजनों को दी सूचना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में टीटीआई श्यामलाल मीणा को एक बालिका मिली। जिसे आरपीएफ स्टाफ के कांस्टेबल प्रीतम सिंह के माध्यम से उरमूल ट्रस्ट द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन ऑन ड्यूटी स्टाफ काउंसलर प्रवीण चौहान व टीम सदस्य मनोज विश्नोई को सुपुर्द किया। समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में काउंसलर द्वारा बालिका से बातचीत करने पर बालिका ने अपना नाम नंदिनी पिता का नाम स्व. नंदकिशोर माता का नाम कंचन देवी घर का पता शिवपुरी चौक लुधियाना पंजाब बताया।

जिस पर टीम सदस्य विशाल सैनी द्वारा स्टेशन अधीक्षक जालम सिंह व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष को बालिका के संबंध में सूचना दी। टीम सदस्य रामचंद्र गहलोत द्वारा बालिका के परिजनों से संपर्क कर लिया गया और उन्हें बालिका से संबंधित आवश्यक दस्तावेज लेकर बीकानेर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश होने के लिए सूचना दी गयी है। समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा बालिका को सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष किरणसिंह तवर के समक्ष पेश किया। जहां अध्यक्ष के आदेशानुसार बालिका को परिजनों के आगमन तक बालिकागृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया। इसी दौरान आज बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर आउटरीच के दौरान वॉलंटियर लक्ष्मीनारायण स्वामी को बीकानेर रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के अंदर एक बालिका मिली भीख मांगते हुए मिली जिसकी सूचना समन्वयक सरिता राठौड़ को दी।

Join Whatsapp 26