
लॉटरी में नाम हुआ तय: गोविन्द नरसिंह रुप में सेलक्शन हुआ






लॉटरी में नाम हुआ तय: गोविन्द नरसिंह रुप में सेलक्शन हुआ
बीकानेर। आजाद मंडल के तत्वावधान में नथूसर गेट के बहार नरसिंह भेरू मंदिर मे आगामी होने वाले नरसिह चतुर्दशी मेले को लेकर बैठक का आयोजन हुआ ।आजाद मण्डल के अध्यक्ष श्री जेठमल जी रंगा के दूरभाष पर वार्तालाप की अध्यक्षता मे हुई बैठक में मेले की तयारियों को लेकर चर्चा हुई ।बैठक मे नरसिंह स्वरूप के लिए हर वर्ष की भांति लौटरी के माध्यम से नाम का चयन हुआ जिसमे 2 लौटरी निकाली गयी ।प्रथम नरसिंह रूप के लिए गोविन्द पुरोहित पीटीआई की तथा दूसरी रिजर्व के लिए नारायण जोशी की निकली ।वही हिरणाकश्यप के लिए महेश (एम के) का नाम चयन हुआ ।आयोजन कमेटी की बैठक मे राजेश जी रंगा , शिवजी रंगा , श्याम ओझा , पप्पू ओझा , शिवकुमार पहाड़ी , गोविन्द पुरोहित , राधेश्याम , गिरिराज किराड़ू , नरेश जोशी , बालकिशन व्यास , बृज मोहन पुरोहित , निशु , मोगली , जगदीश सागरसा आदि सदस्यों की उपस्तिथि मे बैठक रखी गई ।आगामी रविवार को प्रहलाद भक्त के लिए लौटरी निकाली जाएगी ।


