नमाजी पर हमलेबाजी के दो अभियुक्त गिरफ्तार





बीकानेर। धोबी तलाई की गली नंबर इक्कीस की मस्जिद में नमाजी पर कातिलाना हमले की वारदात के दो मुलजिमों को कोटगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई धरम पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह मस्जिद में नमाज पढऩे आए सर्वोदय बस्ती निवासी साबीर खान पुत्र अब्दूल हमीद को चार-पांच जनों ने घेर लिया और लाठी-सरियों से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़ता के पर्चा बयान पर दर्ज जानलेवा हमले के इस मामले में मुख्य आरोपी घड़सीसर निवासी जहरूद्दीन व गोपेश्वर बस्ती निवासी मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |