ऑनलाइन इवेंट में नालन्दा के बच्चों ने दिखा रहे हैं अपना हूनर

ऑनलाइन इवेंट में नालन्दा के बच्चों ने दिखा रहे हैं अपना हूनर

बीकानेर। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल ने लॉकडाउन के दौरान अपने विद्यार्थियों के ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन कर उन्हें शिक्षा से जोड़े रखा। इसके साथ ही ओएसिस-2020’ कल्चरल इवेंट का भी आयोजन संस्था द्वारा किया गया। इस इवेंट में शाला के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने हूनर को न सिर्फ बीकानेर वरन् पूरे विश्व पटल के समक्ष रखा। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि नालन्दा के यू-ट्यूब चैनल पर आयोजित हो रहे इस ऑनलाइन इवेंट में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, कविता सहित अनेक विधाओं में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर खूब दाद बटोरी है। रंगा ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य कोरोना संक्रमण के इस विकट समय में बच्चों को सक्रिय बनाए रखना है, क्योंकि पिछले तीन माह से बच्चे अपने घरों में हैं जिसके चलते वे ऊब चुके थे और वे स्वयं को बोझिल महसूस करने लगे थे। रंगा ने बताया कि इस इवेंट में भाग लेने के लिए बच्चे अपने घर में किसी भी मोबाइल से अपनी विधा का स्वयं ही वीडियो बनाकर शाला परिवार को भेज रहे हैं, जिसे यू-ट्यूब पर अपलोड कर उनकी प्रतिभा को वल्र्ड-वाइड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस इवेंट का पहला पार्ट सम्पूर्ण हो चुका है जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने अपनी विधाओं के वीडियो बनाकर भेजे हैं। विद्यार्थियों के इस उत्साह को देखते हुए शाला परिवार इवेंट के दूसरे पार्ट को शीघ्र ही शुरू करने जा रहा है। रंगा ने बताया कि इस बहुआयामी व विद्यार्थियों के रुचिकर इवेंट को क्रिएट करने में शाला परिवार के आशीष रंगा, मुकेश देरासरी, मुकेश तंवर, प्रीति जोशी, हेमलता व्यास व नेहा भोजक का विशेष योगदान रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |