नाल हत्याकांड: पुलिस ने पीछा कर महाजन की रोही से दो आरोपी गिरफ्तार किए - Khulasa Online नाल हत्याकांड: पुलिस ने पीछा कर महाजन की रोही से दो आरोपी गिरफ्तार किए - Khulasa Online

नाल हत्याकांड: पुलिस ने पीछा कर महाजन की रोही से दो आरोपी गिरफ्तार किए

महेश देरासरी. महाजन. बीकानेर जिले के नाल गांव में कल एक खाली पलॉट में एक युवक का शव लहूलुहान स्थिति में मिला। मृतक के पिता ने दो नामजद सहित पांच यूवको पर हत्या का मामला नाल थाने में दर्ज हुआ है। महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाल में हुए पवन कुमार के हत्या के आरोपी महाजन में छुपे की जानकारी मिली। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची । आरोपियों को भनक लगते ही आरोपी खेतो की तरफ भाग गए। पुलिस ने पीछा कर गांव की रोही से दोनों हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने में महाजन थाने के कांस्टेबल विनोद सिवँर की अहम भूमिका रही है। महाजन पुलिस ने दोनो आरोपियों को बीछवाल थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा के सुपर्द कर दिए। गौरतलब है कि नाल में चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी । आरोपियों ने शव को नाल के खाली पलॉट में फेंक कर फरार हों गए। मृतक की पहचान नाल निवासी पवनकुमार पुत्र रतन लाल मेघवाल के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि पवन कुमार कोडमदेशर भैरुँ के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। लेकिन सुबह तक वापिस घर नही आया । तो पवन के दोस्त से सम्पर्क किया बताया कि हम घर की तरफ पैदल आ रहे थे । उसी समय चुन्नीलाल व कैलाश ने पवन को बाइक पर अपने साथ ले गए। सुबह पवन की हत्या की जानकारी मिली। मृतक के पिता ने दो नामजद सहित पांच यूवको पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि हत्यारे रिश्तेदार बताए जा रहे है।

साथ मे शराब पीकर की हत्या
नाल पुलिस के अनुसार मृतक पवन व हत्यारे आपस मे रिश्तेदार है। सभी ने मिलकर शराब पी है। किसी बात को लेकर चाकू से पवन की हत्या कर दी गई है ।मोके से बियर की खाली बोतले व नमकीन के पैकेट मिले है। पुलिस में घटनास्थल से चाकू भी बरामद कर लिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26