बीकानेर/ चौधरी कॉलोनी में नकबजनी : नकबजनों से चोरी का माल बरामद, पूछताछ जारी

बीकानेर/ चौधरी कॉलोनी में नकबजनी : नकबजनों से चोरी का माल बरामद, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। गंगाशहर चौधरी कॉलोनी मार्ग स्थित एक ज्वैलरी शॉप से पांच लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाले दोनों नकबजनों से पूछताछ जारी है। नकबजनों से चोरी का माल बरामद किया गया है। गंगाशहर एसएचओ राणीदान ने बताया कि आरोपी सदाकत पुत्र मोहम्मद तथा मौज्जम पुत्र जकीरुदीन दोनों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक चांदी के बर्तन सहित जेवरात बरामद किए है। गहनता से पूछताछ की जा रही है।

 ऐसे चला चोरी से गिरफ्तारी तक का घटनाक्रम

वसुंधरा नगर निवासी रामकिशन पुत्र भागीरथ सोनी की चौधरी कॉलोनी रोड़ पर कान्हा ज्वैलर्स नाम की दुकान है। परिवादी 18 की सुबह 10 बजे दुकान पहुंचा तो ताले टूटे थे, शटर हल्का खुला था। चोरी की वारदात मालूम होने पर गंगाशहर पुलिस को सूचना की गई। करीब चार लाख का सोना चांदी चोरी होने की सूचना पर थानाधिकारी राणीदान उज्जवल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सदर आरपीएस पवन भदौरिया भी पहुंचे। एफ एस एल व एम ओ बी की टीम बुलाई गई। घटनास्थल से फिंगर प्रिंट उठाए गए। अन्य जांच शुरू की गई। दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगा थे, इन कैमरों में चोर व चोरी की वारदात कैद हो गई। सीसीटीवी में दो जने दिखे। आरोपी नकाबपोश थे। एक बाहर दरवाजे पर निगरानी रख हुआ था, वहीं दूसरा अंदर चोरी कर रहा था। आरोपी अपने साथ कुल्हाड़ी, पेचकस, आदि विभिन्न धारदार उपकरण लाए थे। उन्होंने शीशे के दरवाजे का भी ताला तोड़ा। शॉ-केस भी तोड़ डाला। आरोपी ने एंड्रॉयड फोन की टॉर्च जलाकर चोरी की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |