
25 काे शुरू हाेगा नाैतपा, शुक्र के प्रभाव से आंधी-बारिश के बनेंगे याेग





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ग्रहाें के राजा सूर्य 25 मई काे सुबह 8.45 बजे राेहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जाे 8 जून की सुबह 6.39 बजे तक वहीं रहेंगे। इन 15 दिनाें में इसी नक्षत्र में विचरण करने के कारण पहले 9 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी। इसी वजह से इसे नाैतपा कहते हैं। 25 से पहले सात दिन अधिक गर्मी पड़ेगी। यानी इन दिनाें गर्मी अपने चरम पर हाेगी। इसकी वजह ये है कि इस दाैरान सूर्य की लंबवत किरणें सीधी धरती पर पड़ेंगी।
पहले सात दिन सूर्य का प्रभाव रहेगा ताे अंतिम दाे दिन शुक्र के प्रभाव से आंधी-बारिश के याेग बनेंगे। शुक्र रस प्रधान ग्रह है इसलिए वह गर्मी से राहत दिलवाएगा। वहीं, संवत्सर के राजा बुध और राेहिणी का निवास संधि में हाेने से वर्षा समय पर हाेगी।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



