सड़क पर कीलें, रास्तों पर बाड़, किसानों को रोकने के लिए पुलिस की मोर्चाबंदी   - Khulasa Online सड़क पर कीलें, रास्तों पर बाड़, किसानों को रोकने के लिए पुलिस की मोर्चाबंदी   - Khulasa Online

सड़क पर कीलें, रास्तों पर बाड़, किसानों को रोकने के लिए पुलिस की मोर्चाबंदी  

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत कर दी है. पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट से कीलों को उल्टा करके जमा दिया है. कीलों के अलावा पुलिस में मोटे सरिये को बेहद नुकीला बनाकर इस तरह से लगाया है कि बॉर्डर पार करके कोई गाड़ी अगर जबरन दिल्ली में घुसने की कोशिश करेगी तो गाड़ी का टायर फट जाएगा. पुलिस ने इसके लिए रविवार की रात पहले जेसीबी से पूरी सड़क की खुदाई करवाई, फिर बड़ी वाली कीलें लगाईं और उनके बीच में सरिये को काट कर नुकीला बना कर लगाया गया है. इसके बाद सीमेंट डाल कर उसे जमा दिया गया है ताकि कोई आसानी से इस हटा न सके.

 

पुलिस ने इसके लिए रविवार की रात पहले जेसीबी से पूरी सड़क की खुदाई करवाई, फिर बड़ी वाली कीलें लगाईं और उनके बीच में सरिये को काट कर नुकीला बना कर लगाया गया है. इसके बाद सीमेंट डाल कर उसे जमा दिया…

पुलिस ने इसके लिए रविवार की रात पहले जेसीबी से पूरी सड़क की खुदाई करवाई, फिर बड़ी वाली कीलें लगाईं और उनके बीच में सरिये को काट कर नुकीला बना कर लगाया गया है. इसके बाद सीमेंट डाल कर उसे जमा दिया गया है ताकि कोई आसानी से इस हटा न सके.गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र बन गया है. यहां किसानों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रातो-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है.गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र बन गया है. यहां किसानों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रातो-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. इसके अलावा नोएडा सेक्टर- 62 से अक्षरधाम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलकारियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई थी, जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत का रोता हुआ वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद कमजोर पड़ता किसान आंदोलन फिर से रफ्तार पकड़ चुका है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26