नहर टूटी खेतों में भरा पानी

नहर टूटी खेतों में भरा पानी

बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र की 15 बीडी में नहर में सोमवार को दो जगह कटाव आने के कारण आस-पास के खेतों में पानी भर गया। सोमवार दोपहर तेज आंधी व बारिश के कारण नहरों में पेड़ टूटकर गिरने से कटाव आया है।अधिशासी अभियन्ता अनिल कैथल ने बताया कि 365 हैड से निकलने वाली बीडी नहर में सोमवार दोपहर को पेड़ टूटकर नहर में गिर गए। इससे नहर ओवरफ्लो हो गई और दो जगह से कटाव आया है। इसमें एक कटाव करीब 12 फीट तथा दूसरा कटाव 10 फीट का है। नहर में कटाव की सूचना किसानों द्वारा सिंचाई विभाग को दी गई। इसके बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कटाव की सूचना आस-पास के किसानों तक पहुंची। तब तक नहर का पानी पास के किसानों के खेतों में जा चुका था। सूचना देकर किसानों ने अपने स्तर पर ही नहर बांधने का कार्य शुरू कर दिया। किसानों ने जेसीबी व ट्रैक्टर से नहर में आए कटाव को देर शाम तक बांध दिया

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |