नहर में मिला शव, भाई ने 6 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप





हनुमानगढ़। जिले के भादरा थाना क्षेत्र में नहर में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। मृतक हिसार आदमपुर के गांव काबरेल का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसके बाद मृतक के भाई ने छह जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
मृतक के भाई विनोद का आरोप है कि उसके भाई की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया। जिसमें उसने भतेरी धानक, मंगतूराम धानक, पूर्ण सिंह धानक, राजकुमार धानक, बंशीलाल और महेंद्र धानक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सभी अरकी व सहारणों वाली ढाणी के रहने वाले हैं। भादरा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा मामले की जांच में जुटे हैं। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



