
नागमण्डल का प्रभावी मंचन हुआ, इच्छाधारी नाग के दृश्यों को लोगों ने खूब सराहा






बीकानेर. केन्द्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के सहयोग से आर्टिस्ट संस्था बीकानेर की और से शनिवार को टाउन हॉल में लेख़क गिरीश कर्नाड के बहुचर्चित नाटक नागमण्डल का प्रभावी मंचन वरिष्ठ रंग निर्देशक दलीप सिंह भाटी के निर्देशन में हुआ। दो घंटे के अवधि के इस नाटक में पति. पत्नी एवं इन्छधारी नाग के दृश्यो को लोगों ने खूब सराहा। नाटक रू में विनोद पारीक, तृप्ति शर्मा, पंकज व्यास, कुमकुम शर्मा, सनी सिंह, अनमोल प्रीत कौर, प्रतीक प्रजापत, मोहित चौहान, सुमित कुमार, संजय भुल ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रकाश प्रभाव अमित पारीक का रहा। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर, शंकर सेवग , कैरियर काउंसलर हसन खान उधोगपति हँसराज डागा, मिस मरवण रनरअप, गरिमा विजय, मेकअप आर्टिस्ट मनीषा सिंह, रीना पंवार ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान इनकी भी उपस्थिति बहुत सराहनीय रही। पारीक महिला समिति अध्यक्ष अनुराधा पारीक राजस्थान ब्राह्मण मंच महिला जिला अध्यक्ष मंन्जु पुरोहित राजस्थान ब्राह्मण मंच जिला सचिव यशोदा पारीक समाज सेविका मंन्जु पांडिया एवं वीणा पारीक भी उपस्थित रही।


