
नागौरी लोहार समाज करेगा रक्तदान,शिविर के पोस्टर का विमोचन





खुलासा न्यूज,बीकानेर। नागौरी लोहार समाज सेवा समिति के बैनर तले हजरत हसन हुसैन के शहीद दिवस एवं वर्तमान मे चल रहे कोविड-19 महामारी के चलते होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन तीस अगस्त को किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णियां व सी.आई. सुभाष बिजारियां द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन नागौरी ने बताया कि शिविर 30 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से बल्ड बैंक, पी.बी.एम. अस्पताल में आयोजित किया जायेगा।इस मौके पर सेवा समिति के सरंक्षक मौ. हुसैन नागौरी,मौ. इकबाल नागौरी,समिति अध्यक्ष जाकीर हुसैन नागौरी,सचिव इकरामुदीन नागौरी (अकरम) व समिति सदस्य मुस्तकीम, मौ.अतीक, जाकीर पहलवान, शहजाद नागौरी उपस्थित रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |