Gold Silver

अवैध नशे के खिलाफ नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सात करोड़ की खेप पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। नागौर के श्रीबालाजी थाना इलाके में मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है। डोडा पोस्त से भरे ट्रक और तस्करों की एक गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है। श्रीबालाजी थानाधिकारी स्वागत पांड्या ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस थाने के नाके पर रूटीन में एक स्विफ्ट गाड़ी को रूकवाया। इसके ठीक पीछे एक ट्रक चल रहा था, जिसके पीछे के हिस्से को तिरपाल से ढका हुआ था। पुलिस को देखते ही ट्रक का कंडक्टर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। लेकिन पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी सवार को पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी तो पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। पुलिसकर्मियों ने ट्रक में भरे हुए 173 कट्टों को खंगाला तो 4622.2 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने स्विफ्ट कार सवार से पूछताछ की तो पता चला कि वो मादक पदार्थ से भरे ट्रक को एस्कोर्ट कर रहे थे। पुलिस ने राकेश और शफी मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी पांड्या के अनुसार ट्रक में भरे हुए डोडा पोस्त की कीमत 6 करोड़ 93 लाख 33 हजार 750 रुपए है। पुलिस ने बताया कि ये लोकसभा चुनावों के दौरान अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट व फर्जी नंबर प्लेट प्रयोग करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच खींवसर थाना पुलिस करेगी।

Join Whatsapp 26