नगर सेठ के मंदिर में चोरों की सेंध मारी, देखे वीडियों

नगर सेठ के मंदिर में चोरों की सेंध मारी, देखे वीडियों

बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठ लक्ष्मीनाथ मंदिर को भी चोरों को नहीं बख्शा और यहां मंदिर में बने दान पत्राों को चोरों ने तोड़कर राशि चोरी कर ले गये। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीनाथ मंदिर के नीज मंदिर के बाहर बने दानपत्रों को तोड़कर ले गये इसके साथ ही निज मंदिर के अंदर बने एक और बने दानपत्र को भी तोड़कर राशि चोरी कर ले गये। जब सुबह श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दानपात्रों के ताले टूट हुए मिले जिसकी जानकारी उन्होंने पूजारी को दी।

https://youtu.be/GEJ8HZ0K4iw

पुजारी ने जब बाहर आकर देखा तो ताले टूट हुए मिले। गत चार दिन पहले भी मंदिर में चोरों ने सेंध मारी की लेकिन पुलिस की निष्क्रियत के कारण चोर पकड़ में नही आया और आज एक और वारदात को अंजाम दे दिया। इसको लेकर पर्यावरण समिति

https://youtu.be/wXLzr1RclcM

 

के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण मंदिर में दिनभर असामाजिक तत्वों को जमावड़ा रहता है और ये चोरियां होती है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आज एसपी को ज्ञापन देकर पुलिसकर्मियों की डियूटी निर्धारित की मांग की जायेगी।
मंदिर के आगे रहती है पुलिस की गश्त
जबकि मंदिर के आगे पुलिस की गश्त रहती है लेकिन प्राय: देखा जाता है कि पुलिसकर्मी मौके पर नहीं रहते है और इधर उधर जाकर एक जगह बैठ जाता है। पुलिस व होमगार्ड की निष्क्रियता के कारण ही मंदिर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा व चोरियां जैसी घटनाएं हो रही है। इतने बड़े प्रतिष्ठ मंदिर में बार बार चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में भारी रोष है।

वीडियों: राजेश छंगाणी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |