Gold Silver

बीजेपी पदाधिकारियों से बोले नड्‌डा- अनुशासन तोड़ा तो कार्रवाई होगी

खुलासा न्यूज नेटवर्क। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को जोधपुर में संभाग की 33 सीटों के पदाधिकारियों से 3 दौर की मीटिंग की। सोमवार शाम मौसम खराब होने के कारण नड्डा दिल्ली रवाना नहीं हो सके थे। रात्रि विश्राम उन्होंने जोधपुर में ही किया। मंगलवार सुबह वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। बुधवार को नड्डा अजमेर व कोटा संभाग के पदाधिकारियों की मीटिंग लेंगे। उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को होने वाले दौरे के बाद भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। जोधपुर प्रवास के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राष्ट्रीय सचिव विजया राहटकर एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी दिल्ली पहुंचे। इधर पहली सूची के बाद सांचौर में उठे विरोधी स्वर पर सीधी बात न कर नड्डा ने मंच से पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में यह कहा कि अनुशासन तोडऩे वाले पर कार्रवाई होगी। यह भी कहा कि टिकट मांगने का अधिकार है, लेकिन सभी को टिकट नहीं मिल सकता। उन्होंने पदाधिकारियों को संगठन मजबूत कर अनुशासन में चलने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि संगठन से आप हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जोधपुर प्रवास पर मारवाड़ की 33 सीटों की नब्ज टटोली। नड्डा ने 33 सीटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक-एक सीट पर बात की। लेकिन अलग से किसी पदाधिकारी के साथ मुलाकात नहीं की। उन्होंने टिकट घोषणा के बाद रिएक्शन को लेकर अनुशासन बनाए रखने को कहा। अपनी भाषा में स्पष्ट तौर से पदाधिकारियों को सीख दी और हर सीट पर जीत की रणनीति सेट की।

Join Whatsapp 26