बैठक में नड्डा का बीजेपी पदाधिकारियों को दो टूक, जानिए क्या कहा?

बैठक में नड्डा का बीजेपी पदाधिकारियों को दो टूक, जानिए क्या कहा?

खुलासा न्यूज। नहीं सहेगा राजस्थान अभियान की लॉन्चिंग के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी विधायक दल और नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने प्रदेश भाजपा के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मैं और मेरा छोड़कर हम और हमारा के ध्येय के साथ काम करना शुरू कर दें। उन्होंने बैठक में एससी/एसटी वर्ग को साधने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोई औपचारिकता की बात नहीं होनी चाहिए। दोनों वर्गों को साधने के लिए सभी लोग गंभीरता बरतें। बैठक में एकजुट रहकर आगामी चुनावों में जीत दर्ज करने का मंत्र देते हुए नड्डा कहा कि मतभेदों को भुलाकर सभी को साथ आना होगा।

 

नड्डा की दो टूक

 

बैठक में नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने स्पष्ट कहा कि संगठन में काम करने के इच्छुक नेता संगठन पर ही फोकस करें। जिन्हें चुनाव लडऩा है वे चुनाव पर फोकस करें। उन्होंने संगठन में पद ले चुके पदाधिकारियों के संदर्भ में यह बात कही। जिससे चुनावों में टिकट को लेकर होने वाले मतभेदों से बचा जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |