नाबालिग लड़की बरामद, करवाया मेडिकल

नाबालिग लड़की बरामद, करवाया मेडिकल

बीकानेर। नोखा कस्बे में निवासी करने वाले एक नाबालिग 12 जून को अपने परिवार को बिना बताये घर से निकल गई थी। इसको लेकर नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 जून को रात्रि घर मे सो रही थी इस दौरान सुबह उठने पर लडक़ी घर पर नहीं मिली। लड़की के पिता रिपोर्ट में बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक जिसका घर मे आना जाना था उसकी 15 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। नोखा पुलिस ने लड़की को दस्तयाब कर लिया है पीडि़ता का नोखा के बागड़ी अस्पताल में मेडिकल मुआयना करवाया गया है। एएसआई सुनग चंद नाबालिग के मामले की जांच में जुटे है।

Join Whatsapp 26