नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार






बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला एक सप्ताह पहले दर्ज हुआ था। नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा गुरदीप सिंह मोहल निवाससी लूणकरनसर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि गुरुदीप सिंह पिछले दो माह से मेरी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड करता है। जब इसकी आरोपी को भनक लगी तो आरोपी भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी को पकडऩे के लिए भेजी टीम ने अपने स्तर पर कार्य करते हुए आरोपी आरोपी गुरदीपसिह पुत्र लखूसिह जाति रामदासिया सिख उम्र 20 वर्ष निवासी चक 286 आरडी रोझा तहसील लूणकरणसर जिला बीकानेर शुक्रवार को थानाधिकारी कोतवाली मय जाप्ता के जैल रोड़ बीकानेर से गिरफ्तार किया गया। इस पर धारा 54डी,454,506,509 भादस व 12 पोक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।


