Gold Silver

रा.मा.वि. गोपेश्वर बस्ती का सहायक निदेशक ने किया निरीक्षण

बीकानेर। शहर के गोपेश्वर बस्ती स्थित रा.मा. विद्यालय में गुरुवार को सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा ने निरीक्षण किया व सभी एम.डी.एम ने शाला की व्यवस्थाओं को देखा तथा शाला की शैक्षणिक व्यवस्था का भी जायजा लिया। शाला के प्राचार्य अनिल बोडा ने बताया कि सहायक निदेशक ओमप्रकाश गोदारा द्वारा की गई जांच में सभी व्यवस्थाएं व व शैक्षणिक कार्य पूर्ण पाया गया तथा इस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। जांच के दौरान प्रधानाध्यापक बोडा व प्रभारी अशोक ने सभी व्यवस्थाओं से गोदारा को अवगत कराया। इस अवसर पर अनिल बोडा ने बताया कि शाला में आस पास के बच्चे अध्ययन लेने आते है सभी बच्चों की पढ़ाई पर पूुरा ध्यान रखा जाता है तथा मौहल्ले में जागरुकता के लिए समय समय पर अभिभावकों से मिलते है कि बच्चों को ज्यादा से ज्यादा सरकारी विद्यालय में प्रवेश देवें जिससे की उनको कम खर्च में अच्छी शिक्षा पा सके।

Join Whatsapp 26