नानी बाई रो मायरो की पूर्णाहुति

नानी बाई रो मायरो की पूर्णाहुति

बीकानेर।नानीबाई रो मायरो मे  कथा मंगलवार को गो रक्षा का संकल्प दिलवाया गया। पंडित भूरमल शास्त्री के सान्निध्य मे हो रही कथा मे गोवत्स पं आशीष शास्त्री महराज को आशीर्वाद देने के लिए ज्योतिषाचार्य रामेश्वरनन्द जी महाराज ,रामदेवरा के वक्ता मुलयोगीराज जी पधारे। मीराबाई के धोरा सुजानदेसर मे हुए भव्य आयोजन नानीबाई रो मायरो मे हमारे बीच  मंत्री  बी डी कल्ला  भी शास्त्री  का आशीर्वाद लेने पधारे । पं भुरमल शास्त्री, पं आशुतोष व्यास, पं राहुल किराडू ने कल्ला का स्वागत किया।इस मौके पर कथा वाचक गोवत्स पं आशीष शास्त्री ने नरसी मेहता की कथा सुनाई और विभिन्न प्रकार के भी प्रंसग सुनाए।
Join Whatsapp 26