बीकानेर में जर्जर मकान में मिली रहस्यमयी तिजोरी, अब पुलिस कस्टडी में ट्स से जुड़ी बड़ी खबर

बीकानेर में जर्जर मकान में मिली रहस्यमयी तिजोरी, अब पुलिस कस्टडी में ट्स से जुड़ी बड़ी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के वार्ड 27 में ओसवाल पंचायत भवन के पीछे पीपल के पास चौराहे पर स्थित एक पुराने जर्जर मकान में मिली रहस्यमई तिजोरी पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बन गई है। यह मकान लंबे समय से बंद पडा है एवं पूर्णतया जीर्ण र्शीण अवस्था में पडा है। इस मकान में असामाजिक तत्वों द्वारा छीप कर शराब पीने, ताश खेलने आदि का कार्य किया जाता था एवं शुक्रवार शाम इस मकान की दिवार में छिपाई गई लोहे की तिजोरी सामने आने की बात फैल गई। आस पास के लोगों ने तिजोरी की सूचना पुलिस को दी एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तिजोरी को अपने अधिकार में लेते हुए पुलिस थाने के माल खाने में रखवा दिया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि तिजोरी एवं हवेली के मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई है। मकान के मालिक लंबे समय से यहां नहीं रहते एवं कभी यहां आकर संभाला भी नहीं तो अडौस पडौस में भी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। तिजोरी को थाने में रखवाया गया है एवं मालिक को ढूंढ कर सूचना दी जाएगी। तिजोरी को लेकर कस्बे में कई तरह की चर्चाएं आग की तरह फैल रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |